alt="" width="279" height="484" /> घायल हाइवा चालक पिंटू सरदार.[/caption] इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tata-road-is-jammed-for-hours-every-day-due-to-goods-vehicles-of-rungta-mines/">चाईबासा
: रूंगटा माइंस के मालवाहक वाहनों से टाटा मार्ग प्रतिदिन होता है घंटों जाम
पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ा
पंप कर्मियों ने घटना के संबंध में बताया कि दो हाईवा ड्राइवर गम्हरिया झूरकुली निवासी सुनील सरदार और पिंटू सरदार ड्यूटी समाप्त कर हाईवा को खड़ी कर के पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क किनारे खड़े अपने मालिक का इंतजार कर रहे थे. उसी वक्त एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक उछलकर कार पर गिरते हुए जमीन पर फेंका गई एवं बगल में खड़े दोनों ड्राइवर को भी चोट लगी है. दुर्घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया. जिसे पेट्रोलिंग कर रहे कांड्रा पुलिस ने पीछा कर गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के पास पकड़ा एवं उसे अपने कब्जे में ले कार चालक समेत थाना ले आई. फिलहाल दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tata-road-is-jammed-for-hours-every-day-due-to-goods-vehicles-of-rungta-mines/">चाईबासा: रूंगटा माइंस के मालवाहक वाहनों से टाटा मार्ग प्रतिदिन होता है घंटों जाम [wpse_comments_template]